Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सारण पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर अपराधियों और शराब के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 47 आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
अभियान के दौरान वारंटी, शराब कारोबारी, शराब पीने वाले और कई गंभीर मामलों में वांछित आरोपियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने भारी मात्रा में 405.78 लीटर अवैध शराब भी बरामद की, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 71 वाहनों से 1,55,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की श्रेणी
13 वारंटी
17 शराब सेवन करने वाले
12 अवैध शराब कारोबार से जुड़े
2 हत्या के प्रयास के आरोपी
1 गृहभेदन का आरोपी
2 अन्य अपराधी
अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई
अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 405.78 लीटर शराब बरामद की, जिसमें—
362.50 लीटर देशी शराब
20.48 लीटर विदेशी शराब
22.80 लीटर स्प्रीट शामिल है।
इसके साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक टेम्पू और छह अपहृत सामग्री भी कब्जे में ली।
यातायात नियमों पर भी सख्ती
ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए विशेष जांच चलाकर 71 वाहनों से
₹1,55,500 का जुर्माना वसूला गया।
अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराध और अवैध शराब के नेटवर्क पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना स्तर पर देने को कहा है।




