स्वर्ण मंदिर के दरबार साहिब में कूदा शख्स, लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला, माहौल गरम

img

नई दिल्ली. सिखों के सबसे बड़े धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर में शनिवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया। यूपी के रहने वाले युवक ने स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की और वहां रखी हुई श्रीसाहिब(कृपाण) उठा ली। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर और पीट-पीटकर उसे मार डाला।

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित रूप से बेअदबी की कोशिश के बाद भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उस व्यक्ति को उस आरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करते देखा गया, जहां गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है। यही संगत माथा टेकती है।

फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक ग्रिल लांघकर अंदर कूद गया और उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे रखी कृपाण उठा ली। महज कुछ ही सेकेंडों के बीच यह हुआ। इस घटना के बाद से स्वर्ण मंदिर का माहौल गरम हो चला है। उग्र भीड़ ने इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर धरना शुरु कर दिया है। उनका साफतौर पर कहना है कि युवक के शव को दिखाया जाए और उसे पुलिस को न सौंपा जाए। वहीं अमृतसर के डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल का कहना है कि शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

Related News