
वाराणसी, 25 दिसम्बर। कपसेठी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी ने जहर खाकर अपनी जान (Married Lover and boyfriend commit suicide) दे दी। दोनों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। फिलहाल, मृतकों के परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं।
गोमती जोन के कपसेठी अर्जुनपुर गांव में एक युवती का अपने पड़ोसी युवक आकाश पटेल (22)से पिछले तीन चार वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। परिजनों ने उन्हें समझाया लेकिन उनका प्रेम परवान चढ़ता गया। इससे आजिज आकर युवती के परिजनों ने दिसम्बर माह में 12 दिन पूर्व ही उसकी शादी कहीं और कर दी। प्रेमिका के शादी की जानकारी पाते प्रेमी बेचैन हो उठा था। फोन पर दोनों की बीच में बातचीत हुई। कुछ दिन पहले ही प्रेमिका अपने मायके आई और पड़ोस के रहने वाले युवक से बातचीत की। शनिवार देर शाम दोनों फिर आपस में मिले और उसी समय दोनों ने एकसाथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। (Married Lover and boyfriend commit suicide)
रात में अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां, ईलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। लोक लाज के भय से दोनों के परिजनों ने भोर में ही मृतकों का अन्तिम संस्कार कर दिया। सुबह गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। गांव में चर्चा रही कि दोनों ने साथ जिएंगे साथ मरेंगे…का वादा निभाया। दोनों के बीच अथाह प्रेम के बाद परिजनों ने युवती की शादी कही और कर दी तभी दोनों ने आत्मघाती कदम उठाने का मन बना लिया था।
उत्तराखंड की बेटी दीया सिंह और शपथ ने निशानेबाजी में लहराया परचम, युवाओं की जोड़ी ने दिखाया कमाल
Deputy CM Brijesh Pathak in action mode : मरीजों को परेशान करने वालों को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की …