
मुरादाबाद, 02 जनवरी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जल जीवन मिशन की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाली विभिन्न एजेन्सियों से फीडबैक लेते हुए कार्य प्रगति धीमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने डीपीआर प्रोग्रेस की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जो डीपीआर तैयार हैं उन्हें स्वीकृति हेतु भेज दिया जाए।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन में कार्य करने वाली एजेन्सियों द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर अधिशासी अभियन्ता फराहीम अहमद को निर्देशित किया कि कौन से कार्य के लिए कौन सी एजेंसी नामित है उसका विवरण तथा इनका कार्य रोस्टर भी बनाये कि कौन सा कार्य कब तक पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन में कार्य करने वाली सभी संस्थाएं एवं एजेंसी आपसी सामजस्य के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पाइप लाइन डालते समय लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एक्सईएन जल जीवन मिशन फराहीम अहमद, डीएसटीओ मो. परवेज एवं जल जीवन मिशन में कार्यरत विभिन्न एजेंसी एवं संस्थाओं के मैनेजर उपस्थित रहे।
CRIMINAL BACHCHULAL ARRESTED BY POLICE : आजमगढ़ से आकर जौनपुर में आकर आपराधिक वारदात...
uttarakhand lok seva Aayog calendra : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग: 32 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी