विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर से मारपीट का केस, मुख्य आरोपी अरेस्ट

img

खटीमा॥ एमएलए सौरभ बहुगुणा से अमानवीय व्यवहार व गनर से मारपीट के मुख्य आरोपी सतेंद्र को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बुधवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलकर लौट रहे क्षेत्रीय एमएलए सौरभ बहुगुणा को गोठा गांव में राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गांव के लोगों ने रोक लिया।

saurabh

एक ग्रामीण वाहन के आगे भूमि पर लेट गया। इस पर एमएलए के गनर ने गांव के लोगों को वाहन के सामने से हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने गनर के कपड़े फाड़ते हुए उसके साथ मारपीट की थी।

वारदात के बाद सितारगंज विधानसभा सीट के भाजपा एमएलए सौरभ बहुगुणा के गनर अमित कुमार ने सितारगंज कोतवाली में लोका गांव के 6 नामजद ग्रामीणों और 15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मारपीट करने, वर्दी फाड़ने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक, सतेंद्र के विरूद्ध तीन अन्य अपराधिक केस कोतवाली में दर्ज हैं।

Related News