भारत में लगातार 5वें दिन आए 3 लाख से ज्यादा Corona Patients, 24 घंटे में हुई 439 लोग की मौत

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में आई कोरोना की तीसरी लहर के मामलों में एक बार फिर ज्‍यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज (Corona Patients) मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में 439 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। तो वहीं वहीं 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,49,335 पहुंच गई है।

Corona Patients

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लगातार 5वें दिन कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा केस सामने आए हैं। भारत में बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए केस आए, बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए कोरोना मरीज (Corona Patients), देशभर में 24 घंटे में 2,43,495 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटे में देशभर में 439 मरीजों की मौत, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,49,335 हुई,देश में कोरोना से अब तक 3,68,04,145 ठीक हुए। देश में कोरोना से अब तक 4,89,848 मौत हुई। देश में अबतक 1,62,26,07,516 वैक्सीन डोज़ लगी।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162 करोड़ के पार

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162 करोड़ के पार हो गया है। अब तक देश में 162 करोड़ 26 लाख ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 93 करोड़ से ज्यादा पहली डोज जबकि लगभग साढ़े 68 करोड़ दूसरी डोज दी जा चुकी है। देश में अबतक 1,62,26,07,516 वैक्सीन डोज़ लगी। (Corona Patients)

Crime Against Children: बाल यौन-शोषण को लेकर जागरूक करेगा ये खिलौना, बच्चों को

Scientists की बढ़ी चिंता: हर 18 मिनट में दिखकर हो जाता है गायब ये रहस्यमयी चक्र

Actress Shweta Tiwari के इस विवादित बयान से बढ़ी मुश्किलें, भोपाल में मामला हुआ दर्ज

UP Assembly Elections 2022: CM Yogi का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला- खुद को

मुजफ्फरनगर: एक मकान से बरामद हुए 27 लाख रुपए नगद, पुलिस ने की परिजनों से पूछताछ

अलीगढ़: CM Yogi ने लिया कोविड प्रबंधन का जायजा, बोले- कोरोना से सावधान-सतर्क रहें…

Related News