img

Navy Half Marathon Dehradun: नौसेना हाफ मैराथन में दौड़े 1100 धावक, विजेताओं को मिला पुरस्कार

img

देहरादून। नौसेना दिवस पर राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक कार्यालय देहरादून ने रविवार को 'देहरादून नौसेना हाफ मैराथन-2024' (डीएनएचएम) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। यह हाफ मैराथन 21.1 किमी संध्यायक रन, 10 किमी सतलुज रन और 05 किमी मकर रन (गैर-समयबद्ध) की तीन दूरी श्रेणियों के तहत आयोजित की गई थी और जिनका नाम भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण जहाजों के वर्गों के नाम पर रखा गया था।

गढ़ी कैंट का जसवंत ग्राउंड दौड़ का प्रारंभ और समापन बिंदु था। सभी दूरी श्रेणियों के लिए चुना गया दौड़ मार्ग गढ़ी कैंट और बीरपुर कैंट के चुनौतीपूर्ण रास्तों से होकर गुजरा और धावकों को किमाड़ी गांव में प्रतिष्ठित पुरकुल व्यू प्वाइंट सहित सुंदर पहाड़ी ढलानों पर दौड़ने का मौका मिला। डीएनएचएम-24 में लगभग 1100 धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें सशस्त्र बल कार्मिक, पूर्व सैनिक, उनके परिवार और क्षेत्र के नागरिक शामिल थे। इसमें बड़ी संख्या में आईएमए कैडेट, एनसीसी कैडेट, आरआईएमसी, अन्य स्कूलों, संस्थानों और देहरादून की अकादमियों में पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल थे।

हाफ मैराथन को मुख्य अतिथि भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 10 किलोमीटर की दौड़ को मेजर जनरल प्रेम राज, एसएम, वीएसएम, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया और पांच किलोमीटर की फन रन को रियर एडमिरल पीयूष पावसी, संयुक्त मुख्य हाइड्रोग्राफर, राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक कार्यालय देहरादून ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

अंत में वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया ने सभी श्रेणियों के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस बड़े पैमाने के आयोजन के लिए राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय देहरादून की सराहना की। प्रतिभागियों ने आयोजन के लिए भारतीय नौसेना के प्रति आभार व्यक्त किया और इसमें भाग लेने, अपनी फिटनेस में सुधार करने व भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ने के अवसर के लिए प्रसन्नता जताई।
 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img