img

MP: सिवनी जिले की 267395 'लाडली बहना' के खातों में कल पहुंचेगी दूसरी किस्त!

img

सिवनी।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे इंदौर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आयोजित होने वाले प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से योजना की पंजीकृत महिलाओं के खाते में दूसरी मासिक किस्त का अंतरण की जाएगी जहां सिवनी जिले की 267395 लाडली बहनों के खातें में द्वितीय किस्त की राशि मिलेगी।

इसी परिपेक्ष्य में सिवनी जिले के समस्त ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार लाड़ली बहना योजना का हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके लिए जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा योजना की हितग्राही महिलाओं के घर-घर जाकर पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से लाड़ली बहनों एवं लाड़ली बहना सेना को संबोधित करेंगे एवं शपथ दिलाएंगे।

प्रदेश में भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत सिवनी जिले के 13 स्थानीय निकाय क्रमशः जनपद पंचायत बरघाट में 37315, जपं छपारा में 21585, जपं धनौरा में 17991, जपं घंसौर में 26714, जपं केवलारी में 28753, जपं कुरई में 23839, जपं लखनादौन में 39382, जपं सिवनी में 46099, नगर पालिका सिवनी में 13002, नगर परिषद बरघाट में 2224, नगर परिषद छपारा में 3528, नगर परिषद केवलारी में 3824 व नगर परिषद लखनादौन में 3137 हितग्राही पंजीकृत किए गए है। जिन्हें आज इस योजना के तहत दूसरी किस्त प्राप्त होगी।

ये क्या कहते है

जिले में वार्डवार एवं ग्रामवार आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन को लेकर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

Related News