img

मुख्यमंत्री धामी के कोटद्वार दौरे का विरोध, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

img

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री धामी के कोटद्वार दौरे का यूथ कांग्रेस ने विरोध जताया है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। गौर हो कि विधानसभा इलेक्शन से पहले मुख्यमंत्री उत्तराखंड निरंतर प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं।

 CM KOTDWAR PROTEST

वहीं आज सीएम पुष्कर सिंह धामी वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करने कोटद्वार पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री प्रोग्राम में शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर के दौरे से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। सीएम कोटद्वार को कई विकास योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में लैंसडाउन एमएलए दिलीप रावत एवं यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी मौजूद नहीं हैं।

Related News