Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की नापाक साजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बीएसएफ ने पंजाब की सीमा पर तैनात जवानों के लिए एक बड़ा खुलासा किया। अटारी और भैणी राजपूताना जैसे सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए कारतूस और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
बीएसएफ की तलाशी कार्रवाई में अटारी गांव से 34 कारतूस, 7.985 किलो हेरोइन और 290 ग्राम अफीम जब्त हुई। वहीं भैणी राजपूताना के खेतों से 3.049 किलो आइस ड्रग बरामद की गई। जांच में पता चला कि बरामद कारतूस पाकिस्तान की आर्डिनेंस फैक्ट्री में बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सिर्फ पाक सेना ही करती है।
पिछले कई सालों से पंजाब में सीमा पार से हथियार और ड्रग्स आते रहे हैं। साल 2018 में अमृतसर के निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमला भी पाक सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों से ही किया गया था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी।
पिछले एक हफ्ते में बीएसएफ ने 2.5 किलो आरडीएक्स, छह हैंड ग्रेनेड और पांच आतंकियों को पकड़ा है। इनमें अमृतसर और जालंधर में गिरफ्तार आतंकी भी शामिल हैं। पूछताछ में यह सामने आया कि ये आतंकी त्योहारी सीजन में पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
पाक सेना और आईएसआई की यह रणनीति पंजाब में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशों को दिखाती है। सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर चौकस हैं और लगातार सतर्कता बरत रही हैं।




