नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus Omicron Variant) ने पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए वेरिएंट से कई देशों के हालात खराब हैं। इन हालातों से निपटने के लिए पीएम मोदी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सभी देशों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। वहीं दुनिया के कई देशों में मामले सामने आने के बाद सख्ती बढ़ी दी गई है, और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus Omicron Variant) जैसे हालातों ने निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी थोड़ी देर में कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कोरोना के हालातों के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।
कोरोना के नए वेरिएंट (Coronavirus Omicron Variant) के आहट के बीच पीएम मोदी के यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में पीएम मोदी कोरोना से उपजे अन्य हालात पर भी चर्चा करेंगे। पीएम मोदी इस बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दे सकते हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को डेल्टा वैरिएंट से भी घातक बताया जा रहा है।