Prabhat Vaibhav,Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उन्हें ‘लठबंधन’ के नाम से जानती है। मोदी ने कहा, “ये लोग केवल झगड़ा करना और अपने स्वार्थ की पूर्ति करना जानते हैं। बिहार के नौजवानों की चिंता इन्हें नहीं है।”
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक बिहार और देश के युवा नक्सलवाद और माओवादी आतंक की मार झेलते रहे। लेकिन इन लोगों ने कभी जनता को प्राथमिकता नहीं दी, बल्कि अपने व्यक्तिगत हितों को। नक्सलवादी मदद लेकर चुनाव जीतना इनके लिए आम बात रही। बिहार को इस अंधकार से निकालने में बड़ी मेहनत लगी है, और यही काम हम कर रहे हैं।
NDA ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला
मोदी ने बताया कि 2014 के बाद से NDA ने बिहार में विकास और सुरक्षा के नए रास्ते खोले। उन्होंने कहा, “हमने बिहार में नक्सलवाद और माओवादी आतंक को धीरे-धीरे खत्म किया। बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।”
नक्सलवाद-माओवादी आतंक ने किया बिहार को बर्बाद
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद और माओवादी आतंक ने बिहार के विकास को पूरी तरह रोक रखा था। उन्होंने कहा, “ये लोग स्कूल, कॉलेज और अस्पताल तक खोलने नहीं देते थे। जो संस्थान बन गए, उन्हें बम से नष्ट कर देते थे। उद्योगों को रोककर उन्होंने दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया।”
आज बिहार में जंगलराज नहीं, जनविश्वास का राज
पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और NDA ने मेहनत करके बिहार को अंधकार से बाहर निकाला है। आज बिहार में जंगलराज नहीं, बल्कि जनविश्वास का राज है। बिहार के बच्चे गर्व से कहते हैं, “मैं बिहारी हूं।”
_834251005_100x75.jpg)



