img

PM Narendra Modi Uttar Pradesh Visit: प्रधानमंत्री आज UP में वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, छत्तीसगढ़ और गोरखपुर- वाराणसी में कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

img

लखनऊ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय 4 राज्यों के दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जाएंगे। सबसे पहले पीएम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। उनका यहां के साइंस कॉलेज में सुबह 10.45 बजे पर कार्यक्रम है। पीएम करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। देश का दूसरी बार पीएम बनने के प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है। 

बता दें कि इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी रायपुर से यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगे और दोपहर में गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह लीला चित्र मंदिर जाएंगे और गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी करेंगे। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3.40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली ट्रेन गोरखपुर-लखनऊ और दूसरी जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस है। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी। प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। लगभग 498 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। जो यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा। 

पीएम मोदी गोरखपुर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना होंगे। यहां वह पीएम आवास योजना के 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा स्वनिधी योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन, NH56 (वाराणसी-जौनपुर) के 4 लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। 

इसके साथ ही पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। उनका रात्रि विश्राम वाराणसी में ही होगा। अगले दिन शनिवार को तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर जाएंगे।

Related News