PM Vishwakarma Yojna : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रदेश कार्यशाला का आयोजन

img

हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि लॉकेट चटर्जी सांसद एवं राष्ट्रीय सह प्रभारी विश्वकर्मा योजना उत्तराखंड, महेंद्र भट्ट प्रदेशाध्यक्ष भाजपा, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर दिया।

लॉकेट चटर्जी ने कार्यशाला में कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के लिए भारत सरकार ने 19000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। 17 सितंबर 2023 को इस योजना को लागू किया गया। इसको संचालित करने के लिए सभी प्रदेशों के अंदर संगठन की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम आदमी को इस योजना के साथ जोड़ा जा सके। इस योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ संगठन को भी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कामगारों के उत्थान के लिए कारपेंटर, ताला बनाने वाला, कुम्हार, पत्थर तरासते वाला, मोची, राजमिस्त्री, झाड़ू बनाने वाला ,खिलौने बनाने वाला नाई, धोबी, दर्जी आदि ऐसे कामगारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए योजना का क्रियान्यवयन किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा लाभार्थी को हस्तशिल्प में प्रशिक्षण दिया जाएगा व प्रशिक्षण के उपरांत 15000 रुपये टूल किट के लिए भी प्रदान किए जाएंगे । प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस योजना से बड़ी संख्या में जोड़ने का सभी को संकल्प दिलाया

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौधरी व प्रदेशभर से पार्टी के जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महामंत्री ओबीसी मोर्चे के जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Related News