 
                                                
                                                Prabhat Vaibhav,Digital Desk : करगहर विधानसभा सीट पर महागठबंधन की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस और सीपीआई दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर साफ कर दिया है कि गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। इससे चुनावी मुकाबला बहुकोणीय बन गया है और मतदाता भी अब उलझन में हैं कि असली महागठबंधन प्रत्याशी कौन है।
सुधाकर सिंह के बयान से मचा सियासी बवाल
चार दिन पहले राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को महागठबंधन का प्रत्याशी बताया था। लेकिन सीपीआई ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए सुधाकर सिंह पर ही पलटवार कर दिया। पार्टी ने उन्हें भाजपा और आरएसएस का सहयोगी तक कह डाला।
सीपीआई नेताओं का आरोप है कि सुधाकर सिंह ने अपने भाई को रामगढ़ सीट पर फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार को गठबंधन प्रत्याशी बताया है। उन्होंने मांग की है कि तेजस्वी यादव खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ करें कि गठबंधन की ओर से आधिकारिक उम्मीदवार कौन है।
तेजस्वी की चुप्पी से और बढ़ी उलझन
सीपीआई का दावा है कि उसने अपना प्रत्याशी तेजस्वी यादव की सहमति के बाद ही उतारा है। वहीं कांग्रेस और सीपीआई दोनों तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताते हुए महागठबंधन का असली प्रतिनिधि होने का दावा कर रहे हैं। इस उलझन के चलते महागठबंधन समर्थक मतदाता भ्रम की स्थिति में हैं, जिससे संगठन की मजबूती पर असर पड़ सकता है।
जातीय समीकरणों में उलझा करगहर
करगहर सीट पर इस बार मुकाबला पूरी तरह जातीय संतुलन पर निर्भर करता दिख रहा है।
कुर्मी बिरादरी से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
ब्राह्मण समाज से दो,
जबकि वैश्य समाज से एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इसके अलावा पासवान, राजपूत और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
जन सुराज की एंट्री से समीकरण बिखरे
जन सुराज पार्टी ने इस चुनाव में फिल्म अभिनेता और भोजपुरी गायक को उतारा है, जिससे मुकाबले में नया मोड़ आ गया है। इस पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का मूल गांव कोनार (करगहर) होने के कारण उनकी प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी है।
अब तक 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, और 3,30,118 मतदाता तय करेंगे कि इस बार किसे मौका मिलेगा। परंतु इस बार का चुनाव जातीय आधार से हटकर पूरी तरह बहुकोणीय और अप्रत्याशित नजर आ रहा है।
 
                     
                      
                                         
                                 
                                    _380322998_100x75.jpg)




