img

उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, भाजपा को जवाब देने की तैयारी में कांग्रेस

img

उत्तराखंड में पीएम के दौरे की तैयारियों के बीच राहुल गांधी का भी हो सकता है दौरा दिसंबर में कुमाऊं अथवा गढ़वाल मंडल में राहुल गांधी का दौरा कराया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश भर में गांव-गांव कांग्रेस अभियान चला रहे हैं। इसके तहत विभिन्न इलाकों में रात्रि विश्राम और जनसभाओं का दौर चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के जवाब में कांग्रेस भी राहुल गांधी का उत्तराखंड में दौरा कराने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में दिसंबर में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सभा कराने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता चल रही है। दिल्ली दौरे के दौरान गणेश गोदियाल इस विषय को केंद्रीय नेतृत्व के सामने रख सकते हैं।

दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रभारी देवेंद्र यादव से की मुलाकात। उन्होंने इस दौरान चुनावी रणनीति को धार देने के लिए परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण और टिकटों के बटवारे के विषय में बातचीत हुई। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस से जुड़ी 70 महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img