img

Rangrej Gali and Sonar Patti are only allowed to walk, Rangrej Gali and Sonar Patti are barricaded and surrounded | रंगरेज गली व सोनार पट्टी में सिर्फ चलने की ही छूट, रंगरेज गली व सोनार पट्टी को बैरिकेड कर घेरा

img

रांची5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अपर बाजार को जाम मुक्त करने के लिए शनिवार से अपर बाजार के कुछ मार्गों में नई यातायात व्यवस्था का ट्रायल शुरू हुआ। शनिवार को रंगरेज गली और सोनार पट्टी को बैरिकेड कर घेर दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी जीत वाहन उरांव ने बताया कि वाहन को अपर बाजार में चिन्हित पार्किंग स्थल पर पार्क कर यहां सुबह 10 से रात 8 बजे तक सिर्फ पैदल ही चला जा सकता है।

ट्रायल के रूप में यह व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के ट्रायल के लिए चैंबर के पदाधिकारियों और अपर बाजार के कुछ व्यवसायियों ने सलाह दी थी। इसके अलावा ज्योति संगम लेन, कुंजलाल स्ट्रीट, श्रद्धानंद रोड एव महावीर चौक को भी नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन वहां यातायात पर पाबंदी नहीं है।

अटल वेंडर मार्केट में अब पीछे से भी जाकर कर सकते हैं वाहन पार्क

उल्लेखनीय हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने इस विषय पर चिंता जताते हुए प्रशासन को वैकल्पिक उपाए करने के निर्देश दिए थे। वेंडर मार्केट की पिछली दीवार तोड़ दी गई, ताकि लोग वाहन पार्क कर सकें। पेपर मार्केट गली में भी निगम द्वारा पार्किंग का ठेका दिया गया है। अभी उसमें कई लोगों ने छोटी गुमटी लगा रखी है। शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी ने यहां लगी दुकानों को हटाने को कहा। इसके बाद दुकान लगाने वालों ने हंगामा भी किया।

खबरें और भी हैं…
Related News