
फिरोजाबाद। जसराना थाना क्षेत्र में बहन की ससुराल आए भाई ने एक युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। इस मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि अरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले संदीप के बहन की ससुराल जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में है। संदीप अप्रैल के महीने में अपनी बहन के यहां आया था। आरोप है कि संदीप ने 22 अप्रैल को गांव की ही एक लड़की के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह घर पर अकेली थी। घटना के बाद से ही आरोपित फरार था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में कोतवाली जसराना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि महिला अपराध से जुड़े आरोपितों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत आरोपित संदीप को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।