NDA की बैठक से पहले PM मोदी ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना!

img

नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा है। ‌उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है, लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए यह परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है। उनके लिए परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं आदर्श वाक्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश वंशवाद की राजनीति की आग का शिकार है। विपक्ष के लिए सिर्फ उनके परिवार का विकास मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 26 दल इकट्‌ठा हुए हैं। देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। 

इनका लेबल कुछ और है और प्रोडक्ट कुछ और। इनका एक ही एजेंडा है- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। देश की जनता इनसे सतर्क रहे। पीएम ने कहा- उनकी दुकान में भ्रष्टाचार की गारंटी है। इसमें जेल जाने वालों को खास न्योता भेजा गया है।  

बता दें कि आज शाम 4 बजे राजधानी दिल्ली में भाजपा अपने सहयोगी एनडीए के साथ बैठक करने जा रही है। एनडीए की मीटिंग की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने दावा किया कि एनडीए की मीटिंग में 38 पार्टियां शामिल होंगी। यह विपक्ष की बैठक में शामिल पार्टियों की संख्या से 12 ज्यादा है।

Related News