img

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज आ रहे हैं भारत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

img

नई दिल्ली. भारत यात्रा से पहले ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विशेषाधिकार वाले संबंधों को आगे ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर शुरुआत करेंगे। यह साझेदारी दोनों ही देशों के लिए वास्तविक आपसी लाभ के अवसरों को मुहैया करवाएगी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सोमवार का भारत दौरा यह सुनिश्चित करेगा कि मॉस्को उसका करीबी रक्षा साझेदार बना रहेगा। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि पुतिन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति, रक्षा, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई अहम समझौतों पर दस्तखत होंगे।

रक्षा क्षेत्र से जुड़े समझौतों की इस कड़ी में होंगे, AK-203 राइफल का उत्पादन सबसे अहम् मुद्दा रहने वाला है। रिसीप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट (RELOS) पर भी सोमवार को हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस तरह के समझौते ईंधन और अन्य प्रावधानों तक आपसी आधार पर पहुंच को सुविधाजनक बनाने में मदद करते हैं, जब वे अपने देश से दूर काम कर रहे होते हैं।

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को 21वीं भारत-रूस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए कुछ घंटों की भारत यात्रा पर रहेंगे। वहीं महज कुछ ही घंटों की होनों वाली पीएम मोदी और पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र, क्वाड और अफगानिस्तान पर दोनों देशों के बीच जारी मतभेद और चीन-भारत तनाव के बीच पुतिन की इस यात्रा को काफी महत्व दिया जा रहा है।

Related News