img

राजस्थान आईटी महकमे में सूचना सहायक का मासिक वेतन 12,000 रुपये है। विभाग में स्थायी होने के बाद मासिक वेतन 32 हजार रुपये से शुरू होता है। इससे हम सोच सकते हैं कि एक सूचना आदान प्रदान करने वाली सरकारी कार्यकर्ता के पास कितनी संपत्ति हो सकती है।

ACB RAID

यह संपत्ति या तो 5 लाख, 10 लाख या 20 लाख है। इसका अंदाजा हम सैलरी के हिसाब से लगा सकते हैं। किंतु जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम को राजस्थान की एक महिला कर्मचारी की संपत्ति की जानकारी मिली तो टीम के अधिकारी भी हैरान रह गए। बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिलने पर ACB की टीम ने प्रतिभा कमल के यहां छापा मारा। तलाशी के दौरान मिली संपत्ति को देखकर ACB के अधिकारी भी हैरान रह गए। इस छापेमारी में टीम को कुल साढ़े छह करोड़ की संपत्ति मिली है.

22 लाख 90 हजार नकद और 1.5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं

ACB के डीजी भगवान लाल सोनी ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर बेहिसाब संपत्ति की शिकायत के बाद छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उनके जयपुर स्थित आवास से 22 लाख 90 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई. इसके साथ ही डेढ़ किलो सोने के आभूषण, दो किलो चांदी, चार लग्जरी कार, एक बीएमडब्ल्यू कार, एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में चल-अचल संपत्ति मिली है.

इतना ही नहीं, बताया गया है कि प्रतिभा कमल और उसके रिश्तेदारों के नाम से 11 बैंक खाते हैं, जिसके बारे में और जानकारी जुटाने का काम चल रहा है. 12 बीमा पॉलिसी के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही 7 दुकानों व 13 आवासीय व व्यवसायिक प्लॉट के दस्तावेज भी मिले हैं. एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर ACB के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर और उनकी टीम पूरी कार्रवाई कर रही है.