लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में बारिश के बाद युवती से अभद्रता का मामला तूल पकड़ चुका है। शासन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसी तरह गोमतीनगर इंस्पेक्टर और समतामूलक चौकी इंचार्ज व चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस ने अब तक अराजक तत्वों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। शासन ने तत्काल प्रभाव से डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया। इसी तरह शासन ने गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में बुधवार तेज बारिश के बाद ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में जलभराव हो गया। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ अभद्रता की गई। इस घटना की सूचना का संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी। चार अलग-अलग टीम बनाकर व क्राइम टीम को लगाया गया। अभी तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में अभी तक प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2), 3(5),272,285 व 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर क्राइम टीम ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्हीं की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों मोहम्मद अरबाज़ और विराज साहू को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।