img

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी अपने इस सांसद को कर रही साइडलाइन, शिवसेना करने लगी समर्थन

img

किसान आंदोलन और लखीमपुर हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले खुद बीजेपी सांसद को अब शिवसेना का साथ मिल गया है। आपको बता दें कि वहीँ शिवसेना ने सोमवार को कहा कि वरुण के समर्थन की तारीफ करते हुए सभी किसान संगठनों को एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए।

वहीँ शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में वरुण गांधी की तारीफ करते हुए यह भी पूछा है कि इंदिरा गांधी के पोते का खून तो खौल उठा और उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया लेकिन क्या दूसरे सांसदों के खून में बर्फ का ठंडा पानी बह रहा है? सामना के लेख में लिखा है, ‘वरुण गांधी भी इंदिरा गांधी के पोते और संजय गंधी के पुत्र हैं।

लखीमपुर खीरी की भयंकर घटना को देखकर उनका खून खौल उठा और उन्होंने मत व्यक्त किया, लेकिन अन्य सांसदों के खून में बर्फ का ठंडा पानी बह रहा है क्या?’ वहीँ इसके आगे शिवसेना ने कहा, ‘किसानों की हत्या, उनके खून का सैलाब देखकर सत्ताधारी पक्ष के लोगों का खून ठंडा ही पड़ गया होगा तो देश को बचाने के लिए नया स्वतंत्रता आंदोलन खड़ा करना होगा। वरुण गांधी के अभिनंदन का प्रस्ताव सभी किसान संगठनों को करना चाहिए। उन्होंने किसानों पर अन्याय का निषेध किया और उसकी कीमत चुकानी पड़ी, तब भी परवाह नहीं की। उन्होंने खुलकर किसानों के आंदोलन का पक्ष लिया।’

Related News




Latest News
img
img
img
img
img