नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी है। जिला प्रशासन एक बार नियमों का पालन करवाने को लेकर सख्ती बढ़ाने जा रहा है। नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों को कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट या फिर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। पर्यटकों को होटल देने से पहले कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी जरूर उपलब्ध करवाएं।
पिछले चार दिनों के अंदर सैंपलिंग में चार गुना इजाफा किया गया है। इससे संक्रमित मिलने की दर में भी 4 गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी और रामनगर कोतवाली में पुलिस कर्मियों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। बताया रामनगर से रैपिड टेस्ट में 4 और आरटीपीसीआर जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पर्यटकों से अनिवार्य रूप से कोविड पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र लिया जाए। ऐसा न होने पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। यह व्यवस्था वीकेंड के साथ ही आम दिनों में भी लागू करवा दी गई है। पर्यटकों की आवाजाही के लिए फिलहाल किसी तरह की रोकटोक नहीं है। कोविड नियमों का पालन करते हुए नैनीताल आ सकते हैं।