img

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कांग्रेस पर बोला हमला, लगाया साजिश रचने का आरोप

img

लखनऊ. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में लगे सेंध पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नाराजगी जताई है। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यह कांग्रेस की पंजाब सरकार की साजिश है। पंजाब के किसानों की आड़ में कांग्रेस की सरकार इस तरह की साजिश रच रही है। यूपी के किसान इस तरह की घटना नहीं कर सकते। यूपी के किसान प्रधानमंत्री से खुश हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा पंजाब के किसानों को आगे कर कांग्रेस इस तरह की साजिश रच रही है। यूपी के किसान इस तरह की घटना नहीं कर सकते यूपी के किसान प्रधानमंत्री से खुश है। बीजेपी शासित राज्यों में इस तरह की घटना नहीं होती है कांग्रेस की सरकार जहां-जहां है इस तरह की साजिश संभव है।

बता दें, बुधवार को पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक हुई थी। प्रधानमंत्री को फ़िरोज़पुर के रास्ते में 20 मिनट तक इंतज़ार के बाद वापस लौटना पड़ा था। पीएम ने वापस आते वक्त बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा था अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं ज़िंदा बठिंडा लौट आया। वहीं पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

Related News