img

UP Election: आज बहराइच में गरजेंगे PM Modi,पयागपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, CM योगी रहेंगे मौजूद

img

बहराइच. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। चौथे चरण के लिए चुनावी शोर थम गया है, लेकिन अब पांचवे चरण के लिए सियासी दलों के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज बहराइच दौरा है। पीएम मोदी आज दोपहर बहराइच पयागपुर पहुंचेंगे। और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बहराइच दौरा है, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे पयागपुर पहुंचेंगे, पीएम की जनसभा को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम की रैली में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। वहीं पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें, 5वें चरण में इन श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकुट और प्रयागराज में मतदान होगा। इन जिलों में विधानसभा की 60 सीटों पर वोटिंग होनी है।

बता दें, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है, वहीं 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। यूपी चुनाव के पहले तीन चरण में 403 विधानसभा सीटों में से 172 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 624 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं।

Related News