img

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में कुछ ही महीने बाकी हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा (BJP) और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। इसी बीच कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है। जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार की तलाश में जुटी कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों की नब्ज टटोलने के लिए नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी की क्लास की शुरूआत की है।

दावेदारों के दम को इस तरह परखेगी कांग्रेस

कांग्रेस हाईकमान की तरफ से नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी की क्लास रविवार को सुबह नौ बजे से कांग्रेस के कुमाऊं कार्यालय स्वराज आश्रम में शुरू हो गई। स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने दावेदारों का दम आंकना शुरू कर दिया है। शुरूआत हल्द्वानी विधानसभा के दावेदारों से हुई। शाम तक अन्य सीटों के आवेदकों के टेस्ट का सिलसिला जारी रहेगा। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की 15 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए आवेदन करने वाले नेताओं को यहां बुलाया गया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुटे हैं। प्रदेश नेतृत्व के अलावा एआइसीसी को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए विधानसभा, जिले और लोकसभा सीटवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं, केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया गया है। पूर्व राज्यसभा सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।