img

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 47 मार्ग अवरुद्ध, तीन राजमार्ग भी बाधित

img

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में राज्य में आवाजाही करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है। अतिवृष्टि से राज्य की सड़कें लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। बुधवार को प्रदेश भर में 72 अवरुद्ध मार्गों को खोला गया। हालांकि अब भी 47 मार्ग अवरूद्ध हैं।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में बुधवार को कुल 57 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। जबकि 62 मार्ग सोमवार के अवरूद्ध थे यानी कुल 119 अवरूद्ध मार्गों में से 72 मार्गों को खोल दिया गया है। शेष 47 मार्ग अवरूद्ध हैं। इसमें तीन राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग एवं 41 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।

उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए राजमार्गों पर तीन, मुख्य जिला मार्गों पर दो, अन्य जिला मार्गों पर एक व ग्रामीण मार्गों पर 38 कुल 44 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

 

Related News