उत्तराखंड में मारपीट-महिला अपराध सबसे ऊपर, त्योहार के दिन मिलीं 40 प्रतिशत से अधिक शिकायतें

img

आम दिनों के मुकाबले इस दीपावली पर 40 % अधिक शिकायतें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचनाओं के आधार पर रजिस्टर्ड की गयीं। रोशनी के त्योहार पर रात्रि 12:00 बजे तक 112 हेल्पलाइन पर पूरे राज्य से कुल 4594 भिन्न भिन्न प्रकार की शिकायतें मिली हुईं।

112

इनमें से 4267 कंप्लेनों को संबंधित थाना चौकी द्वारा अटेंड कर पुलिस ने सहायता पहुंचाई। जबकि इनमें से 1010 ऐसी शिकायतें पाई गई, जिन्हें सही पाते हुए 112 द्वारा 24 घंटे के दरमियान एक्शन लिया गया। 8 इमरजेंसी शिकायतें भी मिली हुईं। इन शिकायतों पर जांच के बाद स्थानीय पुलिस से सहायता पहुंचाई गई।

उत्तराखंड डायल 112 प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज रावत ने कहा कि त्योहार के दिन आने वाली ज्यादातर शिकायतें मारपीट, झगड़ा, शराब पीकर उत्पात मचाने, सड़क हदासे एवं महिला अपराध से जुड़ी रहीं। हालांकि, इनमें से सिर्फ 1010 शिकायतों को ही प्रथम दृष्टया में सही पाते हुए केस रजिस्टर के लिए सम्बंधित थाने को लिखा गया। वहीं, दीपावली के दिन इमरजेंसी से संबंधित 8 कॉल प्राप्त हुई, जिनमें जांच कर पुलिस द्वारा सहायता पहुंचाई गई।

Related News