
एक कलयुगी मां बेटी की शादी से दस दिन पहले विवाह के लिए बनाए गए आभूषण लेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई, जिसने भी इस वारदात को सुना वह चकित रह गया। वारदात जिले हरिद्वार के मंगलौर के एक गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, घर में 10 दिन बाद बेटी की शादी होनी थी। विवाह को लेकर तैयारियां जोरों पर थी। बेटी को दहेज में देने के लिए सोने-चांदी के आभूषण बनवाये गए थे, मगर विवाह से 10 दिन पहले ही कलयुगी मां अपने आशिक के साथ दहेज का जेवर लेकर फरार हो गई।
कलयुगी मां के ब्वॉयफ्रेंड संग फरार होने का जब घर के लोगों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़ित घरवाले कोतवाली पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
आपको बता दें कि कलयुगी महिला के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।