गाज़ीपुर. पूर्वांचल की हॉट सीटों में से एक जहूराबाद विधानसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om_Prakash_Rajbhar) समाजवादी पार्टी के गठबंधन में प्रत्याशी हैं, उनके खिलाफ सपा छोड़कर बसपा में आई शादाब फातिमा बीएसपी प्रत्याशी है, वहीं बीएसपी से दो बार के क्षेत्रीय विधायक रहे कालीचरण राजभर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, तो कांग्रेस के प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश सिंह के साथ दर्जन भर लोग इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।
कल अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर (Om_Prakash_Rajbhar) के विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा की थी जिसके बाद वहां की लड़ाई सीधे-सपा-सुभासपा गठबंधन और बीजेपी के बीच हो गयी है।
4 लाख 4 हजार 682
पुरुष – 2 लाख 15 हजार 828
महिला – 1 लाख 88 हजार 840
अन्य – 14 मात्र (Om_Prakash_Rajbhar)
दलित- 80 हजार लगभग
राजभर- 70 हजार लगभग
यादव – 45 हजार लगभग
चौहान – 35 हजार लगभग
मुस्लिम – 30 हजार लगभग
राजपूत – 35 हजार लगभग
ब्राह्मण – 15 हजार लगभग
नॉन यादव ओबीसी – 70 हजार लगभग
वैश्य, लाला, भूमिहार व अन्य की भी संख्या चुनावों में असर डालती है। (Om Prakash Rajbhar)