अब तक कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस संग अपने जीवन की खुशखबरी साझा की है। मगर कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई को छुपा कर रखा। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस श्रेया सरन सरन। मगर एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी छिपाने के पीछे की वजह बताई है। श्रेया सरन ने अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन की खुशखबरी साझा नहीं करने के कई कारण हैं।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बहुत डरी हुई थी और प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को पूरा समय देना चाहती थी… इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं… प्रेग्नेंसी को छुपाने की यही मुख्य वजह है।’ मैं उन महीनों को अपनी बेटी राधा के साथ बिताना चाहता था।’
दृश्मय फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं मोटी होना चाहती थी। मुझे परवाह नहीं थी कि लोग मेरे बारे में क्या लिखते हैं। मैं बस अपने बच्चे के साथ समय बिताना चाहती थी।’ मगर अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं।
एक्ट्रेस ने एक और अहम वजह बताते हुए कहा, ‘मुझे इस बात का भी डर था कि अगर मैंने प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ कहा तो मुझे फिर से काम मिलने में काफी समय लग जाएगा. क्योंकि जब मैं काम कर रही थी, तब मैं गर्भवती थी। उन्होंने तीन फिल्में साइन की थीं.’