
सवेरे 7 बजे हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है कि जलगांव शहर के उस्मानिया पार्क की एक विवाहिता ने ससुराल समेत पति से परेशान होकर फांसी लगा ली. मृतक विवाहिता का नाम सना। इस मामले में मृतका सना के पिता की तहरीर पर उसके पति व तीन ससुराल वालों के विरूद्ध शहर थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार एरंडोल तालुका की माहेर सना की शादी पिछले साल उस्मानिया पार्क, शिवाजी नगर, जलगांव के तौफीस मिस्त्री से हुई थी. तौफीक राजमिस्त्री है। सना अपने पति, सास और ससुर के साथ उस्मानिया पार्क में किराए के मकान में रह रही थी.
पीड़िता के घर में बीते 2 माह से पारिवारिक कलह शुरू हो गया है। सना ने घर में चल रहे पारिवारिक विवाद के बारे में अपने पिता मजीद शेख संदू को बताया था। चार दिन पहले सना ने अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी। सना ने मंगलवार आधी रात को अपने आवास में उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब सभी सो रहे थे। सवेरे सात बजे जब पति सहित ससुराल वाले उठे तो सना को फंदे पर लटका पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
युवती की आत्महत्या की खबर सुनते ही सना के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार जलगांव पहुंच गए। पत्रकारों से बात करते हुए विवाहिता के पिता माजिद शेख संदू और मां शबाना माजिद शेख संदू ने आरोप लगाया है कि पति और ससुराल वालों की परेशानी के चलते लड़की ने आत्महत्या की है. युवती के परिजनों की मांग है कि ससुराल वालों के विरूद्ध केस दर्ज किया जाए। इस समय मृतक सना के परिजन जिला अस्पताल में जमा हो गए थे।
ससुराल वालों पर लगा ये आरोप
मृतक सना के पिता मजीत शेख संडू (उम्र 41 वर्ष) ने सना के पति और ससुर के विरूद्ध शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सना के पति व ससुराल वालों ने मांग की कि सना घर की सुरक्षा के लिए मायके से दो लाख 50 हजार रुपये और एक सोने की अंगूठी लाए, साथ ही घर से निकालने की धमकी दी. शिकायत में कहा गया है कि इस पूछताछ से तंग आकर सना ने आत्महत्या कर ली।