
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव में हैं और अपने पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली करीना ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ताजा तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने छोटे बेटे ‘जेह’ के साथ नजर आ रही हैं.
Kareena Kapoor Khan के कंधे पर सोता दिखा जेह
फोटो में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) रिजॉर्ट में बैठी हुई हैं. उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है और अपने बालों को खुला रखा है. एक्ट्रेस की कंधे पर उनका छोटा बेटा जेह (Jeh) नींद लेता दिखाई पड़ रहा है. इस तस्वीर के कैप्शन में करीना कपूर खान ने लिखा, ‘LIGHTS. CAMERA. NAPTIME.’ बता दें कि मालदीव से सामने आईं अब तक कई तस्वीरों में जेह दिखाई पड़ चुका है.
नहीं दिखाती हैं जेह का चेहरा
करीना कपूर खान के अपने दूसरे बेटे जेह का पूरा चेहरा अब तक एक्ट्रेस ने किसी भी तस्वीर में नहीं दिखाया है. जहां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने बेटे तैमूर (Taimur) का चेहरा जमकर फ्लॉन्ट किया था वहीं अपने छोटे बेटे का चेहरा वह अधिकतर तस्वीरों में छिपाती नजर आई हैं. उन्होंने या तो तस्वीरों में जेह की तस्वीर पर इमोजी लगाया है या फिर इसे आंशिक रूप से दिखाया है.
लाल सिंह चड्ढा में Kareena Kapoor Khan आएंगी नजर
यही वजह है कि अधिकतर तस्वीरों में फैंस भी कॉमेंट सेक्शन में इस बात की शिकायत करते दिखाई पड़े हैं कि करीना क्यों अपने छोटे बेटे का चेहरा हिडेन रखती हैं. बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दो बच्चों की मां बनने के बाद भी वर्क फ्रंट पर खूब एक्टिव हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chadha) में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करती नजर आएंगी.
आमिर खान के भाई फैसल खान Bollywood में कमबैक को तैयार