उत्तराखंड विस मानसून सत्र: नहीं दिखानी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट वैक्सीन की डबल डोज लेने वाले माननीयों को .

img

आगामी 23 से 27 अगस्त तक देहरादून विधानसभा भवन में मानसून सत्र होगा। विपक्ष मुद्दों को धार देकर सरकार की घेराबंदी करने में जुटा है।

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के दौरान कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाए हुए 15 दिन का समय पूरा होने पर बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के विधानसभा परिसर में प्रवेश मान्य होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव संग बैठक करने के बात यह बात कही।

आगामी 23 से 27 अगस्त तक देहरादून विधानसभा भवन में मानसून सत्र होगा। विपक्ष मुद्दों को धार देकर सरकार की घेराबंदी करने में जुटा है।

बता दें कि पिछले दिनों उच्च अधिकारियों के संग सत्र को लेकर सुरक्षा की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था कि विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही परिसर में प्रवेश मान्य होगा

Related News