द कपिल शर्मा शो : पहुंचे धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा, प्रोमो आउट

img

‘शादी के बाद’ के बाद ‘शरारत’ शुरू

शो के प्रोमो ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है। जो प्रोमो आउट हुआ है, उसमें कपिल शर्मा, शॉटगन से पूछते हैं कि आपने दो फिल्में की हैं, जिनके नाम है ‘शरारत’ और‘शादी के बाद’, तो मेरा सवाल ये है कि आपने ‘शरारत’ पहले की या फिर ‘शादी के बाद’ ये काम शुरू किया।

 

 

धमाकेदार रहा पहला एपीसोड

मालूम हो कि शो के तीसरे सीजन का पहला एपीसोड 21 अगस्त को प्रसारित हुआ। जिसमें अजय देवगन अपनी फिल्म भुज का प्रमोशन करने पहुंचे थे, जबकि रविवार को अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ फिल्म बेलबॉटम का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इसमें कोई शक नहीं कि शो ने धमाकेदार वापसी की है। गौरतलब है कि इस बार शो में कपिल की पुरानी टीम के साथ जानेमाने कॉमेडियन सुदेश लहरी भी हैं।

 

 

 

Related News