img

ये 10 लक्षण नजर आएं तो हो जाएं सतर्क, कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद 20 दिन होते हैं अहम,

img

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) अभियान को करीब 8 महीने हो चुके हैं. इस दौरान देश में 50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज नागरिकों को दिए जा चुके हैं. हालांकि, वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स को लेकर भी स्थिति अभी पूरी तरह से साफ नहीं है. कई लोग तेज बुखार, सिरदर्द समेत कई गंभीर लक्षणों का भी सामना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को वैक्सीन के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट महसूस नहीं किया. इसी बीच भारत सरकार ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीकाकरण के बाद 10 लक्षणों को लेकर सावधान रहने के लिए कहा है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से @COVIDNewsByMIB ट्विटर हैंडल पर इन 10 लक्षणों की जानकारी साझा की गई है. कहा गया है कि ‘किसी भी कोविड–19 वैक्सीन को लगवाने के 20 दिनों के भीतर होने वाले लक्षणों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.’ वहीं, टीकाकरण के शुरुआती दौर में जानकारों ने वैक्सीन डोज लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स को सामान्य बताया था.

10 लक्षणों के बारे में जानिए-
सांस की तकलीफ (सांस लेने में कठिनाई).
छाती में दर्द.
हाथ/पैर में दर्द या दबाने पर दर्द होने या बांह/पैर में सूजन आना.
उल्टी होना या लगातार पेट दर्द होना.
दौरा पड़ना (उल्टी के साथ या उल्टी के बिना) (दौरा पड़ने के पिछले इतिहास की अनुपस्थिति में).
इंजेक्शन लगने की जगह से दूर त्वचा पर रक्त के छोटे या बड़े निशान होना.
कोई अन्य लक्षण या स्वास्थ्य स्थिति जो प्राप्तकर्ता या परिवार के लिए चिंता का विषय है.
धुंधला दिखाई देना या आंखों में दर्द होना.
बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार उल्टी होना.
शरीर के किसी भी अंग में कमजोरी आना.
तेज या लगातार सिरदर्द.

 

Related News