img

हरियाणा में भारी बारिश, सोनीपत की सड़कें बदली तालाब, एंबुलेंस फंसी

img

सोनीपत. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात से हो रही बारिश के चलते हरियाणा के सोनीपत जिले में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बारिश से जिले की सीवर व्यवस्था की पोल खुल गई. सड़कों पर 4 से 5 फुट पानी खड़ा हो गया. शहर के मुख्य चौक चौहारा पर खड़े पानी में तो एम्बुलेंस भी फंस गई और इसे आसपास के लोगो ने धक्का मारकर पानी से बाहर निकाला.

बारिश से सड़कों पर पानी

सोनीपत के मुख्य मार्ग और मुख्य चौक चौराहे तालाब बन गए हैं. एंबुलेंस को भी पानी में फंसा देख आसपास के लोगों ने धक्का मार कर बाहर निकाला और दुकानों में कई फुट पानी भर गया और भारी नुकसान हुआ है. दुकानदार सन्नी और विक्की ने बताया कि दुकानों में कई फुट पानी भरा है. हम पानी निकाल रहे हैं और परेशान हैं.

 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img