img

Bihar Day Preparation Araria District Administration: बिहार दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन,मैराथन दौड़ से कार्यकम का होगा आगाज

img

अररिया।बिहार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी में अररिया जिला प्रशासन जुट गया है।बिहार दिवस के उपलक्ष्य में 22 मार्च को मैराथन, प्रभात फेरी, विकासात्मक स्टॉल की प्रदर्शनी, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बिहार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डीएम अनिल कुमार द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्य समारोह हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा,जहां बिहार दिवस 2025 का उद्घाटन एवं स्टॉल अनावरण का कार्यक्रम निर्धारित है। इस बार का बिहार दिवस उन्नत बिहार, विकसित बिहार थीम पर आधारित होगा। थीम का उद्देश्य राज्य की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, सतत विकास और उज्जवल भविष्य की संभावनाओं को उजागर करना है।समारोह का शुभारंभ 6:30 बजे सुबह मैराथन कार्यक्रम से होगा, जो खेल भवन से प्रारंभ होकर बस स्टैंड-जीरो माइल चांदनी चौक होते हुए हाई स्कूल परिसर में आकर समाप्त होगी।

मैराथन के उपरांत 7:30 बजे सुबह में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है।हाई स्कूल से प्रारंभ होकर चांदनी चौक-काली मंदिर चौक-महिला कॉलेज-गर्ल्स हाई स्कूल-एडीबी चौक से होकर पुनः हाई स्कूल में समाप्त होगी। इसमें कक्षा 5 के ऊपर स्कूली छात्र छात्राएं शामिल होंगे। 3:00 बजे अपराह्न से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु अपर समाहर्ता अररिया की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमिटी भी गठित की गई है।

बिहार दिवस पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी भवनों की साथ सजा एवं नीले रंग की लाइटिंग से की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी जिला नजारत उप समाहर्ता अररिया को दी गई है।

मुख्य समारोह स्थल हाई स्कूल अररिया में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, डीआरडीए, आईसीडीएस, पीएचईडी, मत्स्य, नगर परिषद, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, कल्याण कार्यालय, श्रम, विद्युत, परिवहन आदि विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है।
 

Related News