img

Haridwar sports SMJN college: पांच हजार मीटर दौड़ में मोहित त्रिपाठी ने जीता गोल्ड

img

हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 5000 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.कॉम चतुर्थ सेम के तरूण ने प्रथम, बी.ए. षष्टम् के मोहित त्रिपाठी ने द्वितीय व बी.ए. षष्टम सेम के आदित्य नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम सेम की प्रीति ने प्रथम, बी.ए. द्वितीय सेम की दीक्षा यादव ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम की शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चक्का फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता बी.ए. द्वितीय सेम के चंदन ने प्रथम, बी.एससी द्वितीय सेम के अनुज राय ने द्वितीय व बी.कॉम. चतुर्थ सेम के सुमित जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम सेम की प्रीति ने प्रथम, बी.कॉम. द्वितीय सेम की खुशी ने द्वितीय व बी.एससी. चतुर्थ सेम की मुस्कान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय सेम के चंदन ने प्रथम, बी.कॉम षष्टम से के औजस कोठारी द्वितीय व बी.कॉम चतुर्थ सेम के तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में तरूण उपाध्याय ने प्रथम, चंदन ने द्वितीय व मोहित त्रिपाठी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में आलोक ने प्रथम, चंदन ने द्वितीय व नीरज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि छात्राओं ऊंची कूद (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.कॉम. द्वितीय सेम की लक्ष्मी पाण्डे ने प्रथम, बीकॉम द्वितीय सेम की तानिया शर्मा ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम की दीक्षा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय व दीक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम, दीक्षा यादव ने द्वितीय व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डा. मन मोहन गुप्ता, डा संजय कुमार माहेश्वरी, डा नलिनी जैन, डा आशा शर्मा, डा मोना शर्मा, डा रेनू सिंह, श्रीमती ऋचा मिनोचा आदि का सहयोग रहा।

Related News