
नैनीताल, 24 अप्रैल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आगामी 10 मई (शनिवार) को नैनीताल जनपद के मुख्यालय नैनीताल सहित हल्द्वानी, रामनगर व समस्त तहसील न्यायालय परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार ने की।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल वाद, बैंक ऋण वसूली, बीमा, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक व वैवाहिक विवाद, चौक बाउंस, श्रम विवाद, राजस्व, बिजली-पानी से संबंधित प्रकरणों सहित मोटर वाहन अधिनियम और शमनीय प्रकृति के सभी आपराधिक मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर न्यायालयों में आने वाले आमजन व संबंधित पक्षकारों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की गई।