img

Drunk n drive vehicle seized in Haridwar: शराब पीकर ड्राईविंग करने पर पुलिस ने किए 10 वाहन सीज

img

हरिद्वार। आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 10 लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया।

एसएसपी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशे मे वाहन चलाने, ओवरस्पीड, नो एण्ट्री प्रतिषेध, गलत दिशा से वाहन चलाने, रैश ड्राईविंग, स्टैड ड्राईविंग, रेट्रो साईसेंसर, प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशों के अनुपालन में नगर कोतवाली कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात चण्डी चौक, शिवमुर्ति, रोडवेज बस अड्डा, ब्रह्मपुरी तिराहा पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते मिले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज कर दिया। जबकि अन्य नियमों के उल्लंघन पर 32 लोगों का मौके पर ही चालान कर 17500 रूपए जुर्मान वसूल किया।
 

Related News