
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की हाल ही में आई रिपोर्ट का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है, जो चिंता की बात है। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के लिए यूपी सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान तीसरे नंबर पर हैं।
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखते हुए अखिलेश ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा – “सच से आंखें नहीं मूंदनी चाहिए। कभी एनसीआरबी की रिपोर्ट भी पढ़नी चाहिए। अपनी तारीफ खुद करना शोभा नहीं देता।”
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध कुल 66,381 मामले दर्ज हुए और अपराध दर 58.6% रही, जबकि राष्ट्रीय औसत 66.2% है। अपराध दर की गणना प्रति एक लाख जनसंख्या के आधार पर की जाती है।
महिला सम्मान भंग (शील भंग) से जुड़े मामलों में उत्तर प्रदेश देश में 19वें स्थान पर है। देशभर में ऐसे कुल 83,891 मामले सामने आए, जिनमें अपराध दर 12.4% रही। वहीं यूपी में 9,453 मामले दर्ज हुए और अपराध दर 8.3% रही।
बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामले में स्थिति थोड़ी बेहतर रही। इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश का स्थान 29वां रहा और अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम रही।
यानी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावों और वास्तविक आंकड़ों के बीच बड़ा अंतर साफ झलकता है। यही वजह है कि विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है।