
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पंजाब के कलानौर-बटाला मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यह हादसा गांव भागोवाल के पास उस वक्त हुआ जब दरबार साहिब से दर्शन कर एक परिवार घर लौट रहा था। हादसे में भारतीय सेना का जवान 24 वर्षीय महकदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जो हाल ही में छुट्टी पर घर आया था।
कार को खुद महकदीप चला रहा था और उसके साथ पत्नी रूपिंदर कौर, मां हरजिंदर कौर और चचेरा भाई गुरतेज सिंह भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे वे जैसे ही भागोवाल के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़ा सूखा पेड़ अचानक गिर पड़ा। महकदीप ने वाहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल बटाला पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने महकदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि महकदीप की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ था। उनके पिता सुखदेव सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनका जुड़वां भाई अमेरिका में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर कई सूखे पेड़ खड़े हैं, जो कभी भी खतरा बन सकते हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। थाना किला लाल सिंह के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।