img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा अब सीतामढ़ी पहुंच रही है। बुधवार को यह यात्रा रुन्नीसैदपुर से होते हुए सीतामढ़ी जिले में दाखिल होगी। रुन्नीसैदपुर के कृषि भवन परिसर में उनका स्वागत होगा। इस दौरान बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी साथ रहेंगे।

राहुल गांधी देर शाम डुमरा एयरपोर्ट मैदान पहुंचेंगे और वहीं बने टेंट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह वे रोड शो करते हुए जानकी मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे। इसके बाद यात्रा रीगा विधानसभा की ओर बढ़ेगी।

यात्रा जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों – रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी और रीगा – से होकर गुजरेगी, वहां इस समय एनडीए का कब्जा है। रुन्नीसैदपुर से जदयू के पंकज कुमार मिश्रा, सीतामढ़ी से डॉ. मिथिलेश कुमार और रीगा से भाजपा के मोतीलाल प्रसाद विधायक हैं। मोतीलाल प्रसाद वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री भी हैं।

पिछले चुनावी नतीजों पर नज़र डालें तो 2020 में कांग्रेस यहां कमजोर रही, जबकि 2015 में महागठबंधन ने इन सीटों पर जीत दर्ज की थी। उस वक्त जदयू महागठबंधन का हिस्सा था, लेकिन 2020 में अलग होने से समीकरण बदल गए।

इन सीटों का जातीय समीकरण भी काफी अहम है।

रुन्नीसैदपुर: लगभग 12% अनुसूचित जाति और 15% से ज्यादा मुस्लिम वोटर।

सीतामढ़ी: मुस्लिम (लगभग 18%), यादव, ब्राह्मण और राजपूत निर्णायक भूमिका में। यहां ग्रामीण आबादी लगभग 74% है।

रीगा: यादव, राजपूत, ब्राह्मण और कुशवाहा वोटरों की बड़ी संख्या।

यही कारण है कि एनडीए को यहां बढ़त मिलती रही है। लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस संयुक्त यात्रा को महागठबंधन की ओर से नई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

यात्रा को लेकर महागठबंधन दलों में उत्साह साफ दिख रहा है। कांग्रेस ने इसके लिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री असलम शेख को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं, स्वागत और संचालन की जिम्मेदारी आईएनडीआईए गठबंधन की स्थानीय समिति संभाल रही है। कांग्रेस नेता मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह यात्रा सीतामढ़ी में ऐतिहासिक साबित होगी।

राहुल गांधी यात्रा वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी राजनीति बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव समाचार महागठबंधन बनाम एनडीए सीतामढ़ी जानकी मंदिर रीगा विधानसभा रुन्नीसैदपुर चुनाव कांग्रेस बिहार NDA vs INDIA alliance Bihar Politics news Rahul Gandhi Bihar tour Tejashwi Yadav Bihar Congress strategy Bihar Voter Adhikar Yatra Bihar Rahul Gandhi road show Bihar Vidhan Sabha seats Sitamarhi news Bihar caste politics Runnisaidpur seat Reega seat Bihar NDA stronghold Bihar Congress campaign Bihar Rahul Gandhi Tejashwi rally Bihar Election Updates Rahul Gandhi temple visit Bihar assembly seats 2025 Bihar voter equation Mahagathbandhan Bihar politics Bihar ground report सीतामढ़ी चुनाव 2025 बिहार जातीय समीकरण महागठबंधन की रणनीति एनडीए बनाम महागठबंधन राहुल गांधी तेजस्वी यादव यात्रा कांग्रेस का प्रचार अभियान सीतामढ़ी रोड शो रीगा विधानसभा चुनाव रुन्नीसैदपुर विधानसभा बिहार की राजनीति 2025 राहुल गांधी का सीतामढ़ी दौरा बिहार चुनावी समीकरण महागठबंधन की तैयारी सीतामढ़ी जिला राजनीति राहुल गांधी बिहार यात्रा वोटर अधिकार यात्रा अपडेट राहुल गांधी तेजस्वी यादव बिहार दौरा बिहार में एनडीए की बढ़त कांग्रेस और महागठबंधन बिहार चुनावी रणनीति