img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को चंदवारा घाट पुल के पास बुढ़ी गंडक नदी किनारे महिला और उसके तीन बच्चों के बंधे हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान कृशमोहन कुमार की पत्नी ममता कुमारी (22 वर्ष) और उनके बच्चे आदित्य (6), अंकुश (4) और कृति (2) के रूप में हुई है।

परिवार के अनुसार, ममता कुमारी और उनके बच्चे 10 जनवरी को घर से बाहर गए थे और तब से लापता थे। परिजनों ने उसी दिन अहियापुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 12 जनवरी को उन्हें अज्ञात नंबरों से फोन आया, जिसमें अपहरण की जानकारी और पुलिस को सूचना देने पर हत्या की धमकी दी गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते सक्रिय होती, तो यह जघन्य वारदात टाली जा सकती थी। घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

मौके पर सिटी एसपी, एसडीपीओ टू और अहियापुर थानाध्यक्ष पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने अपहरण, हत्या और धमकी के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच शुरू कर दी है। केस के अनुसंधानकर्ता एसआई मिथुन कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।