
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के बहादराबाद में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके का रहने वाला है और उसके कब्जे से 35.31 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ गिरफ्तार?
बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत नशा तस्करों की लगातार जांच कर रही है। रात के समय पुलिस टीम नहर पटरी रेगुलेटर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास 35.31 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन मिले।
आरोपित की पहचान और पिछली वारदात
पुलिस ने आरोपी की पहचान विजय कुमार, निवासी गांव जौला, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के रूप में की। फिलहाल वह दादुपुर गोविंदपुर के पास बालकुंज में रह रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय कुमार पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसने अपने साथी का नाम मुर्सलीन बताया, जो फिलहाल जेल में है। दोनों मिलकर लंबे समय से नशे का कारोबार चला रहे थे।
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।