img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : कांवड़ यात्रा के चलते लगातार बढ़ती भीड़ के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम को एक बार फिर अपने बस रूट में बदलाव करना पड़ा है। पहले छुटमलपुर-रुड़की और फिर देवबंद-मुजफ्फरनगर मार्ग बंद होने के बाद अब सोमवार से दिल्ली जाने वाली निगम की बसों को सहारनपुर एक्सप्रेसवे होते हुए चुनैटी, रामपुर, शामली और बागपत के रास्ते भेजा जा रहा है।

भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए नया प्लान
निगम अधिकारियों का कहना है कि यदि शामली वाला मार्ग भी बंद हो गया तो बसों को सहारनपुर एक्सप्रेसवे से यमुनानगर, करनाल और पानीपत होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। अभी तक बसों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अगर दूरी और रूट बढ़ता है, तो मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।

अभी कौन-कौन से रूट चालू हैं?
फिलहाल देहरादून से दिल्ली और दिल्ली होकर अन्य शहरों को जाने वाली बसें शामली के रास्ते भेजी जा रही हैं। जैसे-जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है, ऋषिकेश और हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली बसों को भी देहरादून-सहारनपुर-यमुनानगर-करनाल मार्ग से भेजा जाएगा।

कुछ बसें जानसठ और मीरापुर होते हुए भी भेजी जा रही हैं। निगम के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने सभी डिपो एजीएम को निर्देश दिए हैं कि प्रशासन द्वारा तय मार्गों पर ही बसों का संचालन हो।

59 किलोमीटर लंबा हो जाएगा रास्ता
अभी तक रूट बदलने के कारण दूरी में खास अंतर नहीं आया है, लेकिन अगर बसें करनाल होकर जाएंगी तो देहरादून से दिल्ली की दूरी करीब 59 किलोमीटर बढ़ जाएगी। ऐसे में परिवहन निगम छोटे स्तर पर किराया बढ़ा सकता है। पिछली बार जब इसी तरह बसें करनाल से भेजी गई थीं, तब वॉल्वो का किराया सिर्फ एक रुपये और सामान्य बस का किराया 10 रुपये बढ़ाया गया था।