
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में बोचहां विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिता, रामविलास पासवान, 2015 में बेबी कुमारी को विधानसभा चुनाव में टिकट देना चाहते थे। लेकिन परिवार के दबाव के कारण टिकट किसी अन्य सदस्य को देना पड़ा। इसके बावजूद, बोचहां की जनता ने बेबी कुमारी को निर्दलीय जीत दिलाकर विधानसभा भेजा था।
चिराग पासवान ने कहा, "मेरे पिता को हमेशा यह दुख था कि बेबी कुमारी को उनके सिंबल पर टिकट नहीं मिला। अब मैं उनके अधूरे सपने को पूरा करते हुए बेबी कुमारी को टिकट दे रहा हूँ। उनकी जीत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि होगी।"
गुरुवार को रोहुआ स्कूल मैदान में आयोजित सभा में चिराग ने गले की तकलीफ के बावजूद जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कई ताकतें उन्हें राजनीति से हटाना चाहती हैं और उनके "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" विचार को दबाना चाहती हैं, लेकिन वह किसी से डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री का बिहार से विशेष लगाव है।"
सभा में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रही हैं। वहीं, वैशाली सांसद वीणा देवी ने महिलाओं को सशक्त बनाने की सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
विपक्ष पर तीखा हमला
चिराग ने कहा कि बिहार में महागठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है। कई सीटों पर यह आपस में भिड़ रहे हैं और जनता के दुख-दर्द को समझ नहीं पा रहे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि विपक्ष के बहकावे में न आएं और प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार को बनाए रखें।
बेबी कुमारी का संदेश
लोजपा की बोचहां उम्मीदवार बेबी कुमारी ने जनता से वादा किया, "मैं आपके मान-सम्मान की रक्षा करूंगी और पिछले अधूरे कामों को पूरा करवाऊंगी। आप मुझे एक मौका दें।"
सभा में जदयू और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इसमें पूर्व विधायक सुनील कुमार, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधन किया।