
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान हुए मुजफ्फरनगर कांड में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न संगठनों के बैनर तले जुटे लोगों ने दोषियों को न्याय दिलाने की जोरदार मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लद्दाख में बंदी सोनम वांगचुक की रिहाई की भी मांग सामने आई।
तल्लीताल डांठ पर आयोजित कार्यक्रम में आंदोलनकारी और विभिन्न संगठनों के सदस्य गांधी मूर्ति के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को याद करते हुए फूल अर्पित किए और हाथों में तख्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से अपने विरोध स्वरूप आवाज उठाई।
आंदोलनकारियों ने कहा कि जिस आदर्श और सपनों के साथ उनके साथियों ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया, वह आज नजर नहीं आता। 25 साल बीत जाने के बाद भी राज्य को स्थायी राजधानी नहीं मिल पाई है।
युवाओं को रोजगार की उम्मीद में निराशा झेलनी पड़ रही है और पेपर लीक जैसी घटनाओं ने उनके भविष्य को और अनिश्चित बना दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठाए और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की।
धरना में राजीव लोचन साह, महेश जोशी, दिनेश उपाध्याय, पंकज भट्ट, जसी राम आर्य, तारा सिंह बिष्ट, माया चिलवाल सहित कई आंदोलनकारी शामिल रहे।